एलन ऑनलाइन के छात्र आरव ने अमेरिकन मैथ ओलम्पियाड में टॉप किया

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ऑनलाइन के पीएनसीएफ (प्री-नर्चर कॅरियर फाउंडेशन) डिवीजन के छात्र आरव डिसूजा ने दुनिया के प्रतिष्ठित अमेरिकी मैथ ओलंपियाड (एएमओ) 2024 में परफेक्ट स्कोर हासिल कर टॉप किया है।

एलन ऑनलाइन के छात्र आरव ने अमेरिकन मैथ ओलम्पियाड में टॉप किया
एलन ऑनलाइन के छात्र आरव ने अमेरिकन मैथ ओलम्पियाड में टॉप किया

 मुंबई :  एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ऑनलाइन के पीएनसीएफ (प्री-नर्चर कॅरियर फाउंडेशन) डिवीजन के छात्र आरव डिसूजा ने दुनिया के प्रतिष्ठित अमेरिकी मैथ ओलंपियाड (एएमओ) 2024 में परफेक्ट स्कोर हासिल कर टॉप किया है। इस उपलब्धि के साथ आरव वैश्विक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में शामिल हो गया है।

अमेरिकन मैथ ओलंपियाड (एएमओ) कक्षा 2 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता है, जिसे सिंगापुर इंटरनेशनल मैथ कॉन्सेप्ट सेंटर (एसआईएमसीसी) और सदर्न इलिनोइस यूनिवर्सिटी (एसआईयू) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की गणित की समझ और विषय के प्रति रूचि बढ़ानी है। एएमओ का आधार यूएस कॉमन कोर मानकों पर आधारित है। आरव चीन, सिंगापुर, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों के उच्च स्कोर करने वाले विद्यार्थियों के बीच परफेक्ट स्कोर प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय छात्र है।आरव ने इससे पहले एएमओ-2023 में स्वर्ण पदक भी हासिल किया और इस वर्ष इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ मैथमेटिक्स (आईपीएम) प्रतियोगिता में देश में टॉप रैंक हासिल की। 

गणित में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के अलावा आरव को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर आयोजित परीक्षा पे चर्चा-2024 कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।एलन करियर इंस्टीट्यूट आरव को उपलब्धियों पर बधाई देता है और उनकी शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व करता है। उनकी सफलता युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। ---एलन ऑनलाइन एलन ऑनलाइन प्री-इंजीनियरिंग (जेईई-मेन और एडवांस्ड), प्री-मेडिकल (नीट-यूजी) और प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन में रूप में एलन की अनुभवी विशेषज्ञता को एप के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाता है।

 एलन के स्टार फैकल्टी और अध्ययन सामग्री तक स्टूडेंट्स को पहुंच प्रदान करता है। साथ ही स्कोर बूस्टर, जनरल एआई-संचालित डाउट सॉल्विंग और बहुत कुछ जैसी व्यक्तिगत सुविधाएं भी प्रदान करता है। 1.8 लाख से अधिक प्रतिमाह विद्यार्थियों के साथ, एलन ऑनलाइन ने पहले वर्ष, 2024 के परिणामों में 112 छात्रों को आईआईटी में प्रवेश में मदद की है। वहीं ऑनलाइन के 100 से अधिक छात्रों ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया है।