राजस्थान कृषि महाविद्यालय केंपस प्लेसमेंट में 14 विद्यार्थियों का चयन
अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर पद पर केंपस प्लेसमेंट साक्षात्कार में कुल 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से महाविद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक महाविद्यालय राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं मात्स्यीकी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 9 मई 2024 को केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। डॉ. लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता, आरसीए ने बताया कि गुजरात कि सर्वग्राम फिनकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि ग्रामीण फाइनेंस का कार्य करती है। अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर पद पर केंपस प्लेसमेंट साक्षात्कार में कुल 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से महाविद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। कृषि महाविद्यालय एवं मात्स्यीकी महाविद्यालय के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ देवेंद्र जैन, डाॅ. मनोहर लाल ओझा एवं सहायक प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. सी पी नामा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।