राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के विशेष शिविर का शुभारम्भ
अपरान्ह मे स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर व आस-पास के क्षेत्र में सफाई की एवं श्रमदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुमन ताकर ने दिया।
उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के 7 दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारम्भ दिनांक 13 मार्च को मात्स्यकी महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डाॅ बी.के. शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुमन ताकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यतिथि महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डाॅ बी.के. शर्मा नेे स्वयं सेवकों को जीवन में आगे बढने के लिये कठिन परिश्रम करने व किसी भी काम को छोटा नही समझने के अलावा राष्ट्र के प्रति अपने कत्र्तव्य निर्वहन एवं अनुशासन के बारे में बतलाया तथा सर्वगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा का जीवन मे महत्व एवं समाज के लिए स्वयं सेवकों के योगदान का संदेश दिया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुमन ताकर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए 7 दिवसीय विशेष शिविर मे किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की डाॅ. सुमन ताकर ने बतलाया कि इस 7 दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के 39 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। 19 मार्च तक चलने वाले इस विशेष शिविर के पहले दिन डाॅ बी.के. शर्मा ने स्वयं सेवकों को झील एवं पर्यावरण संरक्षण, महिला शिक्षा और उनके अधिकारों पर जानकरी प्रदान की। अपरान्ह मे स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर व आस-पास के क्षेत्र में सफाई की एवं श्रमदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुमन ताकर ने दिया।